जौनपुर : मृतक के घर पहुंच कर एसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24x7
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शनिवार को क्षेत्र के ताखा पूरब गांव पहुंच कर मारपीट में युवक की हुई मौत पर मृतक के परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आरोपितो की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
बताते चलें कि ताखा पूरब गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें जिला अस्पताल में उपचार के दौरान कपूर चंद्र (18) पुत्र हरिश्चंद्र की मौत हो गई थी। शनिवार दोपहर एसपी अशोक कुमार मृतक के घर पहुंचे। जहां परिजनों से मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी ली। कहा कि घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है। मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। स्थानीय पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है।
Comments
Post a Comment