जौनपुर : कोरोना पॉजिटिव युवक के परिजन जिला मुख्यालय पर क्वारंटीन

जौनपुर : कोरोना पॉजिटिव युवक के परिजन जिला मुख्यालय पर  क्वारंटीन


खुटहन।
मुलायम सोनी 
तहलका 24x7  
                क्षेत्र अंतर्गत शेखपुर सुतौली गांव में मुम्बई से आये व्यक्ति की कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट आते ही प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई। पीड़ित को बेहतर उपचार हेतु बुधवार की देर शाम वाराणसी भेज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि युवक का सम्पर्क परिजन समेत गांव के अन्य लोगों से अवश्य हुआ होगा। ऐसे में हाई अलर्ट स्वास्थ्य महकमे के चिकित्सक डॉ जुबेर ने बताया कि एहतियातन आस पास के सभी संभावित 17 लोगों के मुंह व नाक से सलाइवा का नमूना लेकर स्वास्थ्य विभाग की आरबीएसके की टीम ने जांच हेतु बीएचयू भेज दिया है। पीड़ित युवक के सात परिजनों को अनिवार्यता जिला मुख्यालय के क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया। इसके अलावा संपर्क में आये अन्य लोगों को अपने अपने घरों में क्वारंटीन रहने की हिदायत दी गयी है। 


सीएससी प्रभारी अधीक्षक आरके रावत ने बताया कि उक्त गांव निवासी कोरोना पॉजिटिव सोहन लाल नाविक बीते 5 मई को मुम्बई से चार पहिया वाहन से अपने पैतृक घर आया था। उसे गांव के प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटीन किया गया था। 10 मई को जांच हेतु उसका सैंपल भेजा गया था। गत बुधवार को उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आ गयी। संक्रमण की संभावना को देखते हुए पीड़ित की पत्नी आरती देवी, पुत्र आशीष, सूरज तथा भतीजा जसवंत तथा इनकी पत्नी बिंदू देवी, पुत्री आचल पुत्र आलोक सहित सत्रह लोगों का नमूना लेकर बीएचयू भेजा गया है। उन्होने बताया कि सभी लोगों को अपने अपने घरो में ही रहने के लिए निर्देश दिया गया है। विद्यालय सहित पूरी बस्ती को सेनेटराइज करा दिया गया है।

Comments