जौनपुर : प्रवासी मजदूरों एवं ट्रक चालक में हुई झड़प, एक मजदूर गम्भीर रूप से घायल

जौनपुर : प्रवासी मजदूरों एवं ट्रक चालक में हुई झड़प, एक मजदूर गम्भीर रूप से घायल


शाहगंज।
अजय सिंह
तहलका 24x7
                   गुजरात से घर वापसी के लिए निकले प्रवासी मजदूरों को ले जा रहा कंटेनर गंतव्य से पहले ही स्थानीय नगर में मजदूरों को उतारकर निकल जाने का प्रयास करने लगा जिससे कंटेनर में सवार होकर आए आक्रोशित मजदूरों ने कंटेनर का शीशा तोड़ दिया और इस घटना के बीच एक प्रवासी मजदूर घायल हो गया। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेते हुए तोड़फोड़ करने वाले मजदूरों को भी हिरासत में लिया। घायल मजदूर का उपचार स्थानीय राजकीय पुरुष चिकित्सालय में कराया गया।



एक लाख सत्तर हजार रुपए की रकम तय करके गुजरात से बेलवाई सुल्तानपुर के लिए एक कंटेनर निकला जिसमें करीब दो दर्जन से ज्यादा प्रवासी मजदूर बैठे हुए थे। कंटेनर सोमवार की सुबह शाहगंज के जेसीज चौक के समीप पहुंचा तो कंटेनर चालक मजदूरों से उतरने की बात कहने लगा कुछ मजदूर उतरे थे और कुछ मजदूर कंटेनर में ही सवार थे इस बीच चालक कंटेनर को लेकर निकलने लगा जिससे आक्रोशित कंटेनर में सवार होकर आए प्रवासी मजदूरों ने वाहन का शीशा तोड़ दिया और चालक से मारपीट भी किया इस घटना के दौरान कंटेनर में सवार होकर घर वापसी के लिए निकला मजदूर सुरेश 35 पुत्र बच्चा लाल निवासी मालीपुर अंबेडकर घायल हो गया। जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर को कब्जे में लेकर कोतवाली लायी और कंटेनर चालक के साथ मारपीट व कंटेनर का शीशा तोड़ने वाले आधा दर्जन प्रवासी मजदूरों को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की कार्रवाई करने में जुटी है।

Comments