जौनपुर : पूर्व सांसद धनंजय सिंह प्रकरण ! अपहरण और धमकी देने के मामले में आया नया मोड़..

जौनपुर : पूर्व सांसद धनंजय सिंह प्रकरण ! अपहरण और धमकी देने के मामले में आया नया मोड़..

पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर केस दर्ज कराने वाले ने बदला बयान, कोर्ट में कहा.. मानसिक तनाव के कारण दर्ज कराया था केस


जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24x7
                      एसटीपी के प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण और धमकी देने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके सहयोगी पर केस दर्ज कराने वाले प्रोजेक्ट मैनेजर कोर्ट में शपथ पत्र देकर आरोप से मुकर गए। उसका कहना है कि केस दर्ज कराते समय वह तनाव में था। उसने मुकदमा आगे न चलाने की भी अपील की है। कोर्ट ने पूरे मामले की पत्रावली तलब की है।



बताते चले कि शहर के पचंहटिया में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बना रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल की तहरीर पर लाइन बाजार थाने में गत 10 मई की देर रात पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके सहयोगी विक्रम सिंह पर अपहरण, धमकी देने का केस दर्ज कराया था। कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने शहर के कालीकुत्ती स्थित आवास से पूर्व सांसद समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अगले दिन कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था। जिला जज की कोर्ट में पूर्व सांसद की जमानत अर्जी पर आगामी 20 मई को सुनवाई होनी है। इस बीच केस दर्ज कराने वाले प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने अपने अधिवक्ता क्रांति प्रकाश सिंह के माध्यम से सीजेएम कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा कि उनका धनंजय सिंह से कोई विवाद नहीं है। उनकी ओर से कोई न दबाव दिया गया था और न ही रुपये की मांग की गई। घटना के वक्त मानसिक तनाव और तमाम तरह के दबावों के कारण उसने केस दर्ज कराया था वह मुकदमा आगे नहीं बढ़ाना चाहते।

Comments