जौनपुर : चार कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन की बेचैनी बढ़ी, जनपद में भय का माहौल

जौनपुर : चार कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन की बेचैनी बढ़ी, जनपद में भय का माहौल

जिले कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या कुल हुई 30, एक की हो चुकी है मौत

21 कोरोना संक्रमितों का चल रहा है इलाज, 8 ठीक हो कर जा चुके हैं अपने घर


जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24x7
                       जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि सोमवार की शाम को 25 सैंपल की रिपोर्ट आई है जिसमें 4 कोरोना पॉजिटिव हैं और शेष 21 नेगेटिव है। नये 4 पॉजिटिव मिलने से जनपद में दहशत फैल गई। सोमवार जनपद में 67 नए सैंपल लिए गए हैं। इन्हें मिलाकर सोमवार तक 2224 सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से 1452 की रिपोर्ट आई है और उनमें अब तक 30 पाज़िटिव आए हैं। जिसमें 8 ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं। 21 मरीजों का इलाज चल रहा है वहीं एक मरीज नाथूपुर गांव निवासी प्रदीप गौतम की मौत हो चुकी है। सोमवार को पॉजिटिव आये लोगों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया है।



कोरोना संक्रमित मरीजों के लगातार बढ़ने से जिला प्रशासन हलकान नजर आ रहा है। कोरोना संक्रमित पाये जाने वालों में एक नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अहियापुर मोहल्ला निवासी संजय सेठ (44) पुत्र धर्मराज सेठ शामिल है। वह बीते 13 मई को अपने तीन रिश्तेदारो के साथ निजी कार द्वारा मुबंई के नालासोपारा से आये थे। इसी प्रकार विजय कुमार ग्राम वीरपालपुर फतेगंज, बच्चे लाल कोपा पतरही चंदवक, सूरज सिंह घाघपुर पृथ्वीपुर रामपुर कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है सभी लोग मुबंई से आये है। 

Comments