जौनपुर : एक ऐसा क्वारंटाइन सेंटर जहाँ सुबह की शुरुआत होती है सरस्वती पूजन से

जौनपुर : एक ऐसा क्वारंटाइन सेंटर जहाँ सुबह की शुरुआत होती है सरस्वती पूजन से


चन्दवक।
विनोद कुमार
तहलका 24x7
                 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या जहां देश में लगातार बड़ी रही है वही एक अच्छी खबर ये भी है कि कोरोना वायरस से संक्रमितों लोगों की ठीक होने की भी संख्या लगातार बढ़ रही। शासन व प्रशासन के साथ साथ देश की जनता ने भी खुद ही जागरूक करने का बीड़ा उठाया है।



चन्दवक थाना अंतर्गत बोडसर खुर्द में क्वारंटीन सेंटर बने प्राथमिक विद्यालय पोखरा में रोज सुबह की शुरुआत सरस्वती पूजन से होती है। प्राथमिक विद्यालय में देश के अलग अलग राज्यों से आये हुये मजदूरों के लिए क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई है। उसी विद्यालय में समाजसेवी अजीत सिंह भी क्वारनटाइन हुए है उन्ही की देख रेख में विद्यालय में पूजा अर्चना की जाती है। इस संबंध में जब अजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लॉक डाउन में दिल्ली फंसा हुआ था वहाँ से अपने निजी वाहन से अपने घर आया और आने के बाद तत्काल ग्राम प्रधान को सूचित कर क्वारंटाइन सेंटर की जानकारी मांगी तो पता चला कि जिस विद्यालय से मैंने अपनी शिक्षा की शुरुआत की वहीं मुझे क्वारंटीन होना है मैंने तुरंत विद्यालय पहुंचकर खुद को क्वारंटाइन कर पहले से वहां से मौजूद लोगों के मिलकर सुबह की शुरुआत पूजा अर्चना से करने का फैसला लिया गया यहाँ सामाजिक दूरी का भी पूरा ख्याल रखा जाता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जाता हैं यह क्वारंटाइन सेन्टर आस पास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Comments