सुल्तानपुर : बरनवाल समाज ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

सुल्तानपुर : बरनवाल समाज ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह 


सूरापुर।
शीलेश बरनवाल 
तहलका 24x7 
                              मंगलवार को शाम करीब सात बजे से सुधीर बरनवाल के आवास पर सूरापुर, डीह अशरफाबाद, गलगला शहीद, हाजीपुर बीरी, मझगवां, कनरवल व भोलागंज के बरनवाल समाज के लोगों ने अरुण बरनवाल, सुधीर बरनवाल, बंशीलाल बरनवाल, रवि प्रकाश बरनवाल व शीलेश बरनवाल मुन्नू के नेतृत्व में होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें कोरोना वायरस पर स्वजातीय बंधुओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार शीलेश बरनवाल ने किया।


कार्यक्रम से पूर्व पूर्वज महाराजा अहिबरन जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर आरती की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामसुख बरनवाल ने संगठन पर चर्चा करते हुए संगठन के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ वेदप्रकाश बरनवाल व प्रिंस बरनवाल ने कोरोना वायरस पर जागरूक करते हुए कहा कि इस वायरस से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वच्छता ही इस बीमारी से बचने का उपाय है। खाने से पहले हाथ को अच्छी तरीके से सेनीटाइज से साफ करें या हैंड वास से अच्छी तरह सफाई करने के बाद ही खाने की चीजों को छुए।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रवण बरनवाल ने कहा कि समाज बिना संगठन के अधूरा होता है। रविप्रकाश बरनवाल ने कहा कि लोगों को आरोप प्रत्यारोप का त्याग कर संगठन हित में निस्वार्थ भाव से काम करना चाहिए। कार्यक्रम दीपक बरनवाल, डा रामफेर बरनवाल, सुशील बरनवाल, संजय बरनवाल, अंजनी बरनवाल, बालकृष्ण बरनवाल बबलू, महेश बरनवाल आदि ने संबोधित किया।


कार्यक्रम में पुराने संगठन पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष सुधीर बरनवाल व महामंत्री वेदप्रकाश बरनवाल सहित सभी सम्मानित पदाधिकारियों को संगठन का नेतृत्व करने निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के अंत में आए हुए स्वजातीय बंधुओं का आयोजकों ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नन्हक‌ऊ बरनवाल, लालकृष्ण बरनवाल, श्रवण बरनवाल बबलू बरनवाल, सत्यम बरनवाल, ओम प्रकाश बरनवाल, संजीव बरनवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Comments