जौनपुर : विश्व मानवाधिकार परिषद द्वारा सम्मानित किए गए जौनपुर के वीरेन्द्र, वैश्विक स्तर पर जिले का नाम रौशन

जौनपुर : विश्व मानवाधिकार परिषद द्वारा सम्मानित किए गए जौनपुर के वीरेन्द्र, वैश्विक स्तर पर जिले का नाम रौशन 


खुटहन। 
मुलायम सोनी 
तहलका 24x7
                प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती किसी न किसी दिन उसकी परख समाज, देश और वैश्विक स्तर पर अवश्य होती है। वह लोगों के लिए प्रेणास्रोत बन भावी पीढ़ी के लिए अनुकरणीय बन जाता है। जिसे पूरी तरह से जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गांव निवासी वीरेंद्र यादव ने साबित कर दिखाया है। जो वर्तमान में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जनपद खीरी में तैनात हैं। उनकी कर्तव्यनिष्ठा के चलते लखनऊ में विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में वीएमपी नेशनल अवार्ड 2020 व  सर्टिफिकेट आफ ऐक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसको लेकर पूरे गाँव में खुशी का माहौल है। 


बहुत गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले वीरेंद्र की पढ़ाई भी बड़ी कठिनाइयों से भरी रही। बुनियादी शिक्षा गांव के परिषदीय विद्यालय में पास करने के वे ग्राम विकास इंटर कालेज में दाखिला लिए। वे हाईस्कूल में उच्च अंक प्राप्त कर राज्य स्तरीय स्कालरशिप में चुन लिए गये। उसके बाद वह पीछे मुड़कर नहीं देखे। यहां से आगे की पढ़ाई के लिए इलाहाबाद चले गये। जहाँ ट्यूशन पढ़ाकर उसी पैसे से पढ़ाई जारी रख विश्वविद्यालय से स्नातक और परास्नातक की डिग्री हासिल किया। वर्ष 2009 में शिक्षक पद पर कार्यभार ग्रहण किया। सेवा मे रहते उन्होंने लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी का पद ग्रहण कर लिया। एक वर्ष पूर्व से प्रतिनियुक्ति पर अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात चल रहे है। इनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में दी गई बेहतर सेवा के बल पर उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मेवालाल यादव, राना यादव, प्रदीप, संतोष, अखिलेश, राम आसरे यादव आदि ने खुशी जाहिर की है।

Comments