जौनपुर : युवती के साथ दुराचार का प्रयास, मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24x7
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात शौच से लौट रही युवती को गांव के दो युवकों ने स्कूल के समीप पकड़ लिया। जिसके साथ युवकों ने दुराचार का प्रयास किया। युवती के विरोध करने पर मनबढ़ों ने उसे पीटकर घायल गम्भीर रूप से कर दिया।
गांव निवासी पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री को स्कूल के समीप सन्नाटे में गांव के अनिल राजभर व लम्बू राजभर ने रोककर उसके साथ दुराचार का प्रयास किया। बेटी के कपड़े फाड़ डाले। विरोध करने पर उसे मारा पीटा। पीड़िता घर पहुंचकर मामले की जानकारी परिजनों को दी। जिस पर पूछने के लिए आरोपी के घर गए पीड़िता के चाचा संजय यादव को भी मनबढ़ों ने पीट दिया। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट व छेड़छाड़ की धारा में मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। घायल पीड़िता व उसके चाचा का उपचार स्थानीय राजकीय पुरुष चिकित्सालय में कराया गया। घटना के बाद आरोपी गांव से फरार बताए जाते हैं।
Comments
Post a Comment