जौनपुर : बजरंग दल नगर कार्यकारिणी शाहगंज के संयोजक चुने गये भुवनेश्वर मोदनवाल "छोटू भैया"
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24x7
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हिंदूवादी अनुषांगिक इकाई 'बजरंग दल शाहगंज' नगर का भुवनेश्वर मोदनवाल "छोटू भैया" को सर्वसम्मति से संयोजक नियुक्त किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुशील सेठ बागी ने भुवनेश्वर जी को बधाई देते हुए कहा कि नव दायित्व की ढेर सारी मंगल कामना के साथ हिंदू समाज के प्रत्येक हित एवं युवाओं को अपने नेतृत्व से सन्मार्ग प्रदान करेंगे ऐसी अपेक्षा है।
मंगलवार की अपराह्न नगर स्थित श्री गोपाल मंदिर पुराना चौक पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं बजरंग दल नगर कार्यकारिणी एवं अधिकारियों ने सर्वसम्मति से भुवनेश्वर मोदनवाल का संयोजक के पद का चुनाव किया। इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से श्रीश मोदनवाल, शैलेश चौरसिया, विजय गुप्ता, श्रीश अग्रहरि हिमांशु यादव, अक्षत अग्रहरि, रविंद्र जायसवाल, ओम चौरसिया, सर्वेश चौरसिया, कृष्णकांत सोनी सभासद, उमेश चंद सभासद, मनीष जयसवाल, अनूप साहू डम्पी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment