जौनपुर : बुजुर्ग महिला जौनपुर से भटक कर पहुंची शाहगंज, पहचान कर घर पहुंचाने में करें मदद

जौनपुर : बुजुर्ग महिला जौनपुर से भटक कर पहुंची शाहगंज, पहचान कर घर पहुंचाने में करें मदद


शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24x7
              एक बुजुर्ग महिला जिनकी उम्र लगभग 70-75 वर्ष सोमवार की रात करीब 9 बजे भटकते हुए नगर के एराकियाना चौक स्थित सर सैय्यद हॉस्पिटल पहुंच गई। वह अपना नाम सावित्री और अपना घर जौनपुर बता रही है। बेटी और बेटा के सन्दर्भ में पूछे जाने पर बेटी का नाम प्रतिभा बता रही हैं। कृपया बुजुर्ग महिला की पहचान कर घर पहुंचाने में मदद करें।

सम्पर्क करें:
डॉ फारूक अरशद
सर सैय्यद हॉस्पिटल
एराकियाना चौक
शाहगंज 223101
फोन न. 05453 222933

Comments