जौनपुर : सिटी नर्सिंग होम शाहगंज एवं शेख़ बदरुद्दीन आज़मी मेमोरियल वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में दो दर्जन से अधिक मरीजों का हुआ हिजामा

जौनपुर : सिटी नर्सिंग होम शाहगंज एवं शेख़ बदरुद्दीन आज़मी मेमोरियल वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में दो दर्जन से अधिक मरीजों का हुआ हिजामा 


शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24x7
                        सिटी नर्सिंग होम शाहगंज एवं शेख़ बदरुद्दीन आज़मी मेमोरियल वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय निशुल्क हिजामा कपिंग थेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। विगत 4 वर्षों से लगातार लगाए जा रहे निःशुल्क शिविर में पूर्व की भांति इस वर्ष भी अच्छी खासी संख्या में लोगों ने लाभ लिया। जिसमें लगभग दो दर्जन से अधिक लोगो का उपचार किया गया व लोगो को बीमारियों से बचाव के गुण की जानकारी दी गई

हिजामा के एक्सपर्ट डॉ तारिक़ शेख ने बताया कि ये 5000 साल पुरानी पद्धति है जो कि पूरे विश्व मे अलग अलग नाम से जानी व पहचानी जाती है जैसे अरब में इसको हिजामा और अंग्रेज़ी में कपिंग थेरेपी व भारत मे इसे रक्त मोक्षण के नाम से जाना जाता है ये दो तरह से भी किया जाता है जैसे ड्राई और दूसरा वेट व अन्य मुल्को में इसे कोल्ड थेरेपी फायर थेरेपी व अन्य कई विधियों द्वारा इसे किया जाता है मलेशिया व इंडोनेशिया में ये थेरेपी आज भी जानवरों की सींग द्वारा शरीर मे लगा कर किया जाता है। 

वही डॉ सैय्यदा हुमैरा बानो ने कहा कि हिजामा से बहुत सारी बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है अगर इसको नियमित रूप से किया जाता रहे जैसे माइग्रेन, घुटनों के दर्द, गठिया, गर्दन दर्द, नसों में खिंचाव, स्पॉन्डिलाइटिस, मासिक की खराबी, मोटापा इत्यादि बीमारियों में इसका बहुत अच्छा रिजल्ट है। इसलिए इस थेरेपी को सभी लोगो को लेते रहने चाहिए जिससे शरीर स्वास्थ्य रह सके। साथ मे डॉ मो.काशिफ आरिफ ने भी दर्जनों मरीजों की थेरेपी किया और अंत मे कार्यक्रम आयोजक डॉ सैय्यदा हुमैरा बनो ने समस्त चिकित्सकों व अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सुक्खू कुमार बिन्द, मनीष कुमार यादव, अमरावती गुप्ता व प्रदीप कुमार की भूमिका रही।

Comments