जौनपुर : ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल

जौनपुर : ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल


शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24x7
                    क्षेत्र स्थित अख्खनसराय के समीप बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रेलर बिजली के खंभे से टकराकर पोखरे में पलट गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बाइक सवार युवक को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया।
   
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबेडकर नगर जनपद के जैतपुर थाना क्षेत्र के गारोपुर गांव निवासी रिंकू पुत्र रामतीरथ अपनी बाइक से अपने घर गारोपुर जा रहा था जौनपुर रोड स्थित अख्खनसराय समीप कोल्डस्टोर के समीप शाहगंज की तरफ से जा रही तेज रफ्तार डंफर की चपेट में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उक्त घायल को उपचार हेतु निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। वहीं डंफर चालक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बिजली का खंभा तोड़कर तालाब में घुस गया। डम्फर चालक और खलासी बाल बाल बच गये।

Comments