लखनऊ : इंस्पेक्टर कर रहा था डीसीपी को ब्लैकमेल, तंग आकर डीसीपी ने कर ली आत्महत्या
जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित, आरोपी थाना प्रभारी हिरासत में, पूछताछ जारी
डीसीपी विक्रमजीत सिंह (फाइल फोटो) |
लखनऊ।
विजय आनंद वर्मा
तहलका 24x7
फरीदाबाद (हरियाणा) के एनआईटी में मंगलवार की सुबह डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) विक्रमजीत सिंह द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या किए जाने के मामले में भूपानी थाने के प्रभारी अब्दुल शाहिद को हिरासत में ले लिया गया है।
इसके साथ ही पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी की टीम का गठन किया है। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में जांच टीम ने डीसीपी विक्रमजीत सिंह द्वारा लिखे गए उस सुसाइड नोट की जांच शुरु कर दी है जिसमें उन्होने लिखा है कि इंस्पेक्टर अब्दुल शाहिद व एक अन्य व्यक्ति उन्हे ब्लैकमेल कर रहे थे।
सुसाइड नोट के मुताबिक भूपाती थाना प्रभारी अब्दुल शाहिद को एसआईटी ने हिरासत में ले लिया है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। डीसीपी द्वारा आत्महत्या किए जाने से फरीदाबाद पुलिस में हड़कंप मच गया है, हरियाणा सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है इसीलिए जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। बताते चलें कि डीसीपी विक्रमजीत सिंह ने मंगलवार को अपने सर्विस रिवाल्वर से मुंह के अंदर रिवाल्वर रख कर गोली मार ली थी जो सिर में ऊपर से निकल गई थी।
Comments
Post a Comment