जौनपुर : अध्यापकों की उपस्थिति मोबाइल एप्प के द्वारा सेल्फ़ी से करने का विरोध, निजता भंग होने का आरोप
जौनपुर : अध्यापकों की उपस्थिति मोबाइल एप्प के द्वारा सेल्फ़ी से करने का विरोध, निजता भंग होने का आरोप
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24x7
बीआरसी पर अध्यापकों की बैठक सोमवार को आयोजित हुई जिसमे खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने सरकार की महत्वाकांक्षी सुमंगला योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिसमे क़क्षा एक व छह में प्रवेश करने वाली बालिका को सरकार बतौर प्रोत्साहन दो हजार रुपये उनके अभिभावक के खाते में कुछ शर्तों को पूरा करने पर भेजेगी। जिसकी शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष डा. अभिषेक सिंह व समस्त अध्यापकों ने प्रंशसा की।
वहीं दूसरी तरफ अध्यापकों की उपस्थिति मोबाइल एप्प के द्वारा सेल्फ़ी से करने का विरोध किया गया। अभिषेक सिंह ने कहा की यह हमारी निजता का अपमान है। अन्य किसी विभाग में यह योजना लागू नहीं है। ऐसा सिर्फ बेसिक शिक्षा विभाग में ही क्यों? कहा कल को किसी महिला अध्यापक की फ़ोटो के साथ छेड़छाड़ करके वायरल किया गया तो कौन जिम्मेदार होगा। सरकार चाहे तो बायमैट्रिक्स लगवा सकती है। कहा अध्यापक काम चोर नहीं हैं।
बैठक में अखिलेश चंद्र मिश्र, संगीता देवी, रामयश, दिनेश सिंह, प्रमोद कुमार, राजमणि डा. रत्नेश सिंह, नीरज कुमार, जीतेन्द्र सिंह, मिथिलेश कुमारी, जय सिंह यादव, शैलेन्द्र यादव, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment