जौनपुर : करेंट से मरी भैंस, पूरे दिन रही बिजली बाधित
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24x7
खरौना गांव स्थित नील गोदाम के पास विद्युत प्रवाहित पोल की चपेट में आकर भैंस की मौत हो गई। घटना के कारण सुबह दस बजे से ही भादी फीडर की विद्युत आपूर्ति पूरे दिन बाधित रही। जिससे लोगों में विभाग के प्रति नाराजगी रही।
उक्त गांव निवासी रामदेव यादव की चरने के गई भैंस विद्युत प्रवाहित पोल की चपेट में आ गई। बताते हैं कि चार महीने पूर्व भी इनकी एक भैंस की इसी जगह मौत हुई थी। जिस पर विद्युत विभाग के लोगों ने व्यवस्था सुधारने का आश्वासन देकर मामले को रफा दफा कर दिया था। शुक्रवार को हुई भैंस की मौत पर ग्रामीणों में आक्रोश छा गया। वहीं पशु पालक ने घटना के बाद भैंस हटाने से इंकार कर दिया। ग्रामीणों के आक्रोश को भांपकर विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी, कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिसके चलते पूरे दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रही। मामले में एसडीओ रोशन जमीर व जेई महेंद्र प्रजापति से बात करने का प्रयास किया गया। लेकिन अधिकारियों के नम्बर बंद रहे।
Comments
Post a Comment