जौनपुर : बोलेरो की चपेट में आने से बालिका की दर्दनाक मौत
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24x7
नगर के सेंट थॉमस रोड स्थित भारत गैस एजेंसी के समीप शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से एक बालिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
रोहतास जनपद के डेहरी आनसोन निवासी अमित सोनी की पुत्री आरोही (5) अपनी मां पूजा के साथ अपने ननिहाल नगर से सटे कोरवलिया (भादी) गांव निवासी काशी सोनी के घर रहती थी। शुक्रवार की सुबह अपनी मां पूजा के साथ सब्जी खरीदने बाजार जा रही थी कि गैस एजेंसी के समीप सड़क पार करते समय तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे आरोही की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
Comments
Post a Comment