!! राज्य मंत्री गिरीश यादव मेरे रिश्तेदार हैं : राजेश यादव
!! सपा नेताओ से पारिवारिक सम्बन्धो की बात स्वीकार की राजेश यादव ने !! मेरे एक भाई शहीद हो चुके हैं और दुसरे भाई डीआईजी हैं। इसीलिए गया था शहीद श्रद्धांजलि कार्यक्रम में
जौनपुर।
विनोद साहू
तहलका 24 x 7
बहुचर्चित BDO व सोनभद्र में नियुक्ति के दौरान 300 करोड़ के मनरेगा घोटाला के आरोपितो मे से एक राजेश यादव ने नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश यादव से अपने होने की बात स्वीकार की है! उन्होने दो टूक शब्दो में माना कि मन्त्री जी मेरे रिस्तेदार है! उनके गांव में मेरे पिताजी की ननिहाल है! मेरे घर से उनका निमन्त्रण भी होता है! साथ ही सपा के बड़े नेताओ से भी पारिवारिक सम्बन्ध है।
फ़ोन पर बातचीत के दौरान BDO राजेश यादव ने माना कि उनके भाई शहीद स्वर्गीय रामाश्रय यादव के श्रद्धांजलि समारोह में बदायु के सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव पुर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव "ललई " बलराम यादव समेत सपा के कई मत्री और नेता आते रहते है!
उन्होने कहा कि मेरे एक भाई दिनेश यादव हिमाचल प्रदेश मे DIG हैं! वे तीन साल तक विश्व शान्ति सेना में आतंकवाद के खिलाफ़ काम कर चुके है! बड़े भाई रामाश्रय यादव( डिप्टी एस पी) 23 सितम्बर 1992 में नैनीताल जिले के बाजपुर में आतंकवादियों से लड़ते हुये शहीद होगये थे !
Comments
Post a Comment