जौनपुर : संस्कार भारती के तत्वावधान में कान्हा महोत्सव का धूमधाम से हुआ आयोजन
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24x7
सामाजिक, रचनात्मक एवं सांस्कृतिक संस्था संस्कार भारती के तत्वावधान में गुरुवार की संध्या पर आठवें कान्हा महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कान्हा महोत्सव में अवसर राधा -कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें राधा कृष्ण और सुदामा के मनमोहक रूप को देख दर्शकगण भावविभोर हो उठे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय नाटककार राजकुमार शाह रहे और कार्यक्रम अध्यक्ष पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल रहीं।
नगर के उत्सव वाटिका के प्रांगण में चल रहे कान्हा महोत्सव में राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता चार चरणों में संपन्न हुई। प्रथम चरण राधा वर्ग में प्रथम स्थान निहारिका जायसवाल, द्वितीय रिद्धि अग्रहरि, तृतीय मिष्ठी अग्रहरि को मिला । द्वितीय चरण लल्ला वर्ग में प्रथम स्थान सार्थक अग्रहरि, द्वितीय तारूष अग्रहरि और तृतीय नित्या अग्रहरि को मिला। तीसरा चरण सुदामा वर्ग में प्रथम सूर्य प्रताप चौबे, द्वितीय सिद्धी चौरसिया और तृतीय हर्ष गिरी रहे। चौथे चरण कृष्ण वर्ग में पहला स्थान निवेदिता जायसवाल, दूसरा स्थान विधी गुप्ता और तीसरा रिद्धि अग्रवाल को मिला। इसके बाद जन्माष्टमी के दिन नगर भर में सजे झांकियों और पंडालों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्रवन अग्रहरि ने मुख्य अतिथि सहित सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अनुपमा अग्रहरि और अजेंद्र अग्रहरि ने संयुक्त रूप से किया। संयोजक अनुपमा अग्रहरि और अश्विनी अग्रहरि रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदीप जायसवाल, सुनीता अग्रवाल, रूपेश जायसवाल, अनिल मोदनवाल, संजय अग्रहरि, सुनील जायसवाल, और अरविंद अग्रहरि आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सीमा जायसवाल, नम्रता बरनवाल, अन्नपूर्णा मोदनवाल, पूनम जायसवाल, कुशुम जायसवाल, रचित चौरसिया, हनुमान अग्रहरि, आनंद मोदनवाल, अक्षत अग्रहरि, ईशान राम, देवेश जायसवाल, आनंद अग्रहरि और वैभव अग्रहरि आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment