जौनपुर : स्वतंत्रता दिवस पर जेसीआई शाहगंज शक्ति ने किया ध्वजारोहण
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24x7
जेसीआई शाहगंज शक्ति ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेसीआई शाहगंज शक्ति तिराहा पर धूमधाम से ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रेमचंद चित्रवंशी का जेसी रीता सोनी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रेमचंद चित्रवंशी ने झंडारोहण के दौरान कहा कि किसी विशेष दिन ही देशभक्ति नहीं दिखानी है बल्कि देशभक्ति की अलख हमेशा जलाए रखनी होगी। स्वतंत्रता दिवस के संबंध में और देशवासियों के नाम संदेश दिया और आज के परिपेक्ष्य में भारत की स्थिति के बारे में बतलाया।
संस्था की अध्यक्ष जेसी डॉ मौलश्री चित्रवंशी ने स्वतंत्रता दिवस के बारे मे एवं वीर शहीदों के सम्मान में कहा कि "आओ झुककर सलाम करे उन्हें, जिनके हिस्से में ये मुक़ाम आता है.. बड़ा खुशनसीब है वह लहू जो देश के काम आता है" अंत में जेसी शुभ लक्ष्मी ने आभार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में जेसी रीता सोनी, जेसी रीता जायसवाल, जेसी शुभलक्ष्मी अग्रहरी, जेजे डॉ प्रज्ञा चित्रवंशी, जेजे डॉ श्रेया चित्रवंशी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Comments
Post a Comment