जौनपुर : कप्तान के आदेश पर छात्रा के अपहरण का मुकदमा दर्ज

जौनपुर : कप्तान के आदेश पर छात्रा के अपहरण का मुकदमा दर्ज


शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24x7
                      कोतवाली क्षेत्र के बढ़ौना गांव मे बीते गुरुवार की सुबह घर से स्कूल जा रही 12 वर्षीय कक्षा पांच की छात्रा को बोलेरो सवार चार की संख्या में अज्ञात बदमाशों ने अगवा कर लिया। जिसे जौनपुर ले जाते समय रास्ते में खेतासराय चौक के पास पुलिस की चेकिंग देखकर अपहरणकर्ता बालिका को मारपीट कर सड़क के किनारे फेंककर भाग निकले। मामले में तहरीर देने के बाद भी स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने पर  परिजन पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। कप्तान के निर्देश पर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है।

बताया जाता है कि क्षेत्र के बड़ौना गांव निवासी राम प्रसाद की पुत्री रिंकी (12) पड़ोसी गांव सुरिस स्थित बीडीएस शिक्षण संस्थान में कक्षा पांच की छात्रा है। जो रोज की तरह 16 अगस्त की सुबह आठ बजे अपने घर से पैदल विद्यालय जा रही थी। रास्ते में बोलेरो सवार चार की संख्या में अज्ञात बदमाशों ने जबरन उसे गाड़ी में बैठाकर भाग निकले। अपहरणकर्ता उसे लेकर जौनपुर की ओर बढ़े थे कि खेतासराय चौक पर पुलिस की चेकिंग लगी हुई थी। जिसे देख कर अपहरणकर्ता बालिका को मारपीट कर सड़क के किनारे फेंककर भाग निकले। इस घटना के बारे में मुकदमा दर्ज कराने के लिए पीड़िता के परिजन पुलिस के चक्कर लगा रहे थे। स्थानीय पुलिस से न्याय न मिलने पर थक हारकर परिजन सोमवार को पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा से न्याय की गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करके पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। सूत्रों की माने तो घटना के समय स्थानीय पुलिस ने पीड़ित परिवार के लोगों से सुलहनामा पर हस्ताक्षर कराकर मामले को रफा दफा कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री करने का प्रयास किया था।

Comments