जौनपुर : त्रिलोचन महादेव बाजार में पॉलिथीन बंद करने का लिया गया संकल्प - अनुराग वर्मा
जलालपुर।
स्वतंत्र सेठ
तहलका 24x7
क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार में उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनुराग कुमार वर्मा ने त्रिलोचन महादेव बाजार के सभी व्यापारियों से आग्रह किया कि त्रिलोचन बाजार में कोई भी व्यापारी पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करेगा। श्री वर्मा ने कहा कि पॉलिथीन की थैली मात्र आपकी सुविधा ही नहीं बल्कि इस थैली में रखी हुई खाद्य पदार्थ जहरीली भी हो जाती है, जिससे बहुत बड़ा कैंसर जैसे रोग भी होने की संभावना भी रहती है और श्री वर्मा ने कहा कि कोई भी व्यापारी अधिकारी के छापेमारी में अगर पकड़ा जाता है तो व्यापार मंडल ऐसे लोगों का किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं करेगा और वह व्यापारी खुद भुक्तभोगी होगा।
Comments
Post a Comment