जौनपुर : सिंचाई के आधुनिक तरीकों के प्रदर्शन के लिए आयोजित किया गया "फार्म-उत्सव"

जौनपुर : सिंचाई के आधुनिक तरीकों के प्रदर्शन के लिए आयोजित किया गया "फार्म-उत्सव"


सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रांगण में पानी के कम व्यय से अधिक सिंचाई के लिए आयोजित की गई कार्यशाला 



शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24x7
                  जल संसाधन की कमी को देखते हुए पानी के कम व्यय से अधिक सिंचाई के लिए सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रांगण में एक "फार्म-उत्सव" का आयोजन किया गया। जिसमें सिंचाई के आधुनिक तरीके, फव्वारा विधि से सिंचाई, भराव विधि द्वारा सिंचाई एवं ड्रिप विधि से सिंचाई के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।


विद्यालय के डायरेक्टर हिमांशु झा ने बताया कि "फार्म-उत्सव" के सभी प्रोजेक्ट किसानों को समर्पित है। एन. डी. तिवारी एवं सुभाष चंद्र प्रोजेक्ट पर्यवेक्षक रहे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत, नाटक, सांस्कृतिक नृत्य, समूह नृत्य के साथ बच्चों के मनमोहक प्रदर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन गणेश तिवारी एवं चंदा यादव ने किया।


इस अवसर पर रमेश चतुर्वेदी, विजय सिंह, आराधना सिंह, सुमन गुप्ता, राजू देवी, नमिता तमंग, लक्ष्मी सिंह, सुनील यादव, गणेश तिवारी, शमीम खान, सुषमा दूबे, पूजा सिंह, दिवस एवं रजनीश गुप्ता समेत समस्त अध्यापक अध्यापिकांए व छात्र छात्राएं मौजूद रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Comments