जौनपुर : स्वतंत्रता दिवस एवं अपने जन्मदिन पर प्रकृति को साक्षी बनाकर किया पौधारोपण, सराहनीय पहल
जौनपुर।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24x7
स्वतंत्रता दिवस व अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर युवा अधिवक्ता रजनीश शुक्ला ने जमैथा पब्लिक स्कूल पर प्रकृति को साक्षी बनाकर पौधारोपण किया।
जमैथा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक/प्राचार्य एवं सभी अध्यापकगण के देख रेख में खूब धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, स्वतंत्रता दिवस व युवा अधिवक्ता का जन्म दिवस बहुत ही यादगार हो गया जिसका प्रकृति साक्षी है। इस दौरान अपनों के जीवन के साथ-साथ दुसरों के भी जीवन को हरा भरा रखने का संकल्प लिया गया और पौधारोपण किया गया। रजनीश शुक्ला ने कहा मेरा संकल्प तब पूरा होगा जब मेरी मेहनत से किसी और के जीवन मे खुशहाली मिलेगी।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे अध्यापक अतुल शुक्ला ने कहा कि इसी तरह सबको अनोखे रूप से अपना जन्म दिवस मनाना चाहिए। इस दौरान संतोष सिंह, डॉ विशाल सिंह, पूर्णिमा सिंह, व्यासचंद शुक्ला, अश्वनी यादव, शिखा सिंह, प्रिंशी शुक्ला, अम्बुज समेत तमाम छात्र व छात्रायें मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment