जौनपुर : गर्भवती पामेरियन प्रजाति के मादा का हुआ सफल आपरेशन
सुईथाकलां।
राजेश चौबे
तहलका 24x7
स्थानीय विकास क्षेत्र के अढ़नपुर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में सोमवार को प्रसव पीड़ा से कराह रही पामेरियन प्रजाति का बड़ी बारिकी से आपरेशन कर बच्चों को पैदा कराने में सफलता मिली है। आपरेशन के दौरान चार जिन्दा और एक मृत बच्चा पैदा कराया गया।
गौरतलब हो कि आजमगढ़ जनपद के सरायमीर क्षेत्र निवासी आनन्द जायसवाल की पामेरियन प्रजाति की मादा (कुतिया) 68 दिन की गर्भवती थी और प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। अन्ततः पशुपालक जिले के सुईथाकलां विकास क्षेत्र के अढ़नपुर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सक डॉ आलोक सिंह पालीवाल के यहां आया जहाँ गर्भवती कुतिया का सफल आपरेशन कर बच्चों को बाहर निकाला गया। बताते चलें कि कि इसके पहले भी डॉ आलोक सिंह पालिवाल ने कई गर्भवती पशुओं का आपरेशन द्वारा प्रसव कराने में सफल हो चुके है। सफल आपरेशन से प्रसव हो जाने के बाद मादा व उसके अन्य नवजात बच्चों को देख पशुपालक ने राहत की सांस ली।
Comments
Post a Comment