जौनपुर : मानदेय को लेकर माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा ने बनाई रणनीति
चार सितम्बर को विद्यालय में तालाबंदी कर लखनऊ रवाना होंगे वित्तविहीन शिक्षक
चार सितम्बर को लखनऊ के ईको गार्डेन में होने वाले धरना प्रदर्शन व विधानसभा घेराव कार्यक्रम के बाबत तहसील परिसर में किया बैठक
शाहगंज।
फूलकुमार प्रजापति
तहलका 24x7
माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा की बैठक तहसील परिसर में मंगलवार को जिलाध्यक्ष राजेश मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मानदेय की मांग को लेकर चार सितम्बर को लखनऊ के ईको गार्डेन में होने वाली धरना प्रदर्शन व विधानसभा घेराव कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगो के पहुंचने की रणनीति तय की गई।
बैठक में तय हुआ कि तहसील से जाने वाली बसें कहां से और कितने बजे लखनऊ के लिए कूच करेंगी। बैठक में संगठन की मजबूती व सदस्यता के लिए जोर दिया गया।
बैठक के मुख्य अतिथि माध्यमिक वित्तविहीन प्रधानाचार्य महासभा के प्रांतीय प्रधान महासचिव अखिलेश सिंह ने कहा कि चार सितम्बर को जिले के सभी वित्तविहीन विद्यालय बंद करके सभी शिक्षक लखनऊ पहुंचे। उन्होंने कहा कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी व संजय मिश्र द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री से वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय के संदर्भ में बात हुई लेकिन वे हर बार आश्वासन की घुट्टी पिला रहे है। उन्होंने कहा कि पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन जहां शिक्षको का सम्मान होगा वही प्रदेश के वित्तविहीन शिक्षक अपनी मांगो को लेकर विधान सभा के सामने भीख मांगेंगे।
जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार जब सत्ता में आई तो लगा कि वित्तविहीन शिक्षकों के दुर्दिन अब समाप्त हो जायेगा। लेकिन यह सरकार तो शिक्षकों का मिलने वाला मानदेय भी अकारण काट दिया। अब मानदेय के लिए आर-पार की लड़ाई लड़नी होगी। संचालन जिला महामंत्री शरद कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर प्रकाशचंद्र पाल, नन्हकऊ गुप्ता, श्यामधर मिश्र, विकास सिंह, अमित दुबे आदि प्रमुख से मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment