आजमगढ़ : ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष पण्डित राजित राम द्विवेदी के निधन पर शोक सभा आयोजित
आजमगढ़ : ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष पण्डित राजित राम द्विवेदी के निधन पर शोक सभा आयोजित
मेजवां।रियासत हुसैन
तहलका 24x7
ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष पण्डित राजित राम द्विवेदी के निधन पर सोमवार को फूलपुर तहसील क्षेत्र के सदरपुर बरौली गांव में एशोसिएशन के तहसील अध्यक्ष नजमुरसहर के आवास पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इसमें पत्रकार संघ से जुड़े और संभ्रांत नागरिकों ने गो लोक वासी की आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर नजमुरसहर, मनोज कुमार, रियासत हुसैन, अबुल खैर, चन्द्रिका प्रताप, रवि प्रकाश सिंह, परशुराम, श्याम सिंह, हाशिम ज़फ़र, विष्णु मोदनवाल, अमरनाथ बरनवाल, गोविन्द यादव, रामसेवक सोनकर,अंगद सोनकर, रजनीश, अखिलेश, मनोज गुप्ता, मिनहाज, आफ़ताब, महताब, सैयद शमीम काज़िम, राजेश थे।
Comments
Post a Comment