जौनपुर : गजब ! विद्युत विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा, फिर भी विभाग के अधिकारियों ने साधी चुप्पी

जौनपुर : गजब ! विद्युत विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा, फिर भी विभाग के अधिकारियों ने साधी चुप्पी


हाईकोर्ट का आदेश शाहगंज हाइडिल सब स्टेशन की भूमि को भूमाफियाओं से कराया जाय खाली


पिछली सरकार के कार्यकाल में कुछ दबंग भू माफियाओं ने हड़प ली थी विद्युत सब स्टेशन की सरकारी जमीन  

शाहगंज
तहलका 24x7
रवि शंकर वर्मा
                                 शाहगंज में भूमाफियाओं की ही तूती बोलती है इनकी सेटिंग गेटिंग इतनी सटीक होती है कि अधिकारी हर वक्त इन पर मेहरबान रहते है इसी का नतीजा है कि शाहगंज में कई जगह सरकारी जमीनों पर भू माफियाओं का कब्जा है और सम्बंधित सरकारी महकमा हाथ पे हाथ धरे बैठा है। 



"तहलका 24x7 न्यूज़" को प्राप्त दस्तावेजों के मुताबिक शाहगंज की हाइडिल सब स्टेशन (विद्युत विभाग) की जमीनों पर भू माफियाओं का कब्जा है। इस मामले के बाबत पिछली सरकार में इसकी शिकायत भी की गयी थी परन्तु भू माफियाओं को पिछली सरकार के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों का वरदहस्त प्राप्त होने के चलते  कोई कार्यवाही नही हुई। आखिरकार थक हार कर एक जनहित याचिका दायर (पीआईएल) हुई। जनहित याचिका नम्बर 3874/2018 में यह जिक्र है कि शाहगंज हाइडिल सब स्टेशन की सरकारी जमीन हाइडिल की खतौनी में है ऐसे में हाइडिल की जमीनों पर कुछ दबंग भू माफियाओं द्वारा मकान व दुकान बनवा लिया गया है। याचिका कर्ता भादी शाहगंज निवासी अक्षय कुमार के मुताबिक कई बार अधिकारियों को पत्र भेजा गया कि सरकारी जमीन खाली करवाया जाए लेकिन अधिकारियों द्वारा बार बार न्यायालय को गलत रिपोर्ट भेजा जा रहा है जबकि सरकारी जमीनों पर अभी भी कब्जा जस का तस बरकरार है। इस बाबत मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र को विशेष सचिव (मुख्यमंत्री) ने संज्ञान में लेते हुए पुनः गत 16 अगस्त 2018 को जिलाधिकारी जौनपुर को अग्रसारित किया कि उक्त प्रकरण को नियमानुसार कार्यवाही करे परंतु ख़बर लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नही हो सकी थी ऐसे में भूमाफियाओं का मन बढ़ा हुआ है।

Comments