आजमगढ़ : गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में बीएसए ने मारा छापा, कई विद्यालयों को कराया बन्द

आजमगढ़ : गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में बीएसए ने मारा छापा, कई विद्यालयों को कराया बन्द


दिया चेतावनी !  यदि गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय हुए संचालित तो विद्यालय प्रबन्धकों के विरूद्ध दर्ज होगा मुकदमा



बीएसए की इस सख्त कार्रवाई से गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबन्धकों में मचा हड़कम्प

आजमगढ़ ब्यूरो।
सिद्धेश्वर पाण्डेय
तहलका 24x7
                            जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी फूलपुर  विश्वजीत कुमार के द्वारा गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों  छापेमारी कर 7 गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को तत्काल बन्द कराया गया। इस दौरान दर्जनों विद्यालयों को बंद करने की नोटिस दी गई ।नोटिस के द्वारा चेतावनी दी गई अगर भविष्य में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित होते हुए पाया गया तो 1 लाख रुपया जुर्माना, 1 साल की जेल और 10 हजार रुपया प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना वसूला जाएगा। जिन विद्यालयों को बंद कराया गया उसमें शीतला दुबे मेमोरियल स्कूल पल्थी, विवेकानंद पब्लिक स्कूल पल्थी, माँ सिद्धेश्वरी देवी कोचिंग सेन्टर पल्थी, आर पी के पी कधिया गुवाई सहित अन्य विद्यालय रहे। 


जिन विद्यालयों को नोटिस दी गई है उनमे के एन जी कान्वेंट स्कूल पुष्पनगर, सरस्वती ज्ञान मंदिर रसावां, मदरसुल इस्लाम मदरसा महुवारा कलां, सहारा पब्लिक स्कूल अरनौला, न्यू मॉडर्न राम मूरत पब्लिक स्कूल फत्तूपुर, माँ दुर्गा सागर पब्लिक स्कूल फतेहपुर, अनवरी पब्लिक स्कूल बरईपुर, मर्यादा बालिका विद्यालय खानपुर, माँ गायत्री देवी विद्यालय झकहां, माँ सुमित्रा देवी हायर सेकेंडरी स्कूल धीयहाँ, मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल शाहजेरपुर, नार्मल पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज शाहजेरपुर, फरहान कान्वेंट पब्लिक स्कूल उदयपुर, सिद्दीका गर्ल्स इंटर कॉलेज उदयपुर, हिंदुस्तान कान्वेंट स्कूल फूलपुर, सनवार्ड मोन्टेन्सरी  स्कूल फूलपुर, कृष्णा बाल निकेतन फूलपुर, न्यू ब्राइटेन विद्यालय फूलपुर, प्रभावती देवी शिक्षण संस्थान फूलपुर, के आर बी मेमोरियल सुदनीपुर, कुमुदनी उच्च प्राथमिक विद्यालय हड़वा, ओमप्रकाश उच्च प्राथमिक विद्यालय पल्थी, बलराम प्राथमिक विद्यालय, बलराम उच्च प्राथमिक विद्यालय हुब्बीगंज, न्यू लाइट प्राथमिक स्कूल राजापुर, माँ पतिराजी देवी प्राथमिक स्कूल मोहिद्दीनपुर, कान्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल आजादनगर सहित अन्य विद्यालयों को नोटिस जारी की गई है। इस अवसर पर चन्द्रभान यादव सुबास यादव , कोमल यादव आदि लोग रहे ।

Comments