जौनपुर : सर सैयद अहमद इण्टर कालेज में स्काउट छात्रों को दिया गया प्रशिक्षण

जौनपुर : सर सैयद अहमद इण्टर कालेज में स्काउट छात्रों को दिया गया प्रशिक्षण

शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24x7
                      सर सैयद अहमद इण्टर कालेज तालीमाबाद सबरहद के प्रांगण में स्काउट गाइड का प्रथम व द्वितीय शिविर शुक्रवार से प्रारंभ हुआ। शिविर के दूसरे दिन शनिवार को प्रधानाचार्य मो. शाहिद नईम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त तमाम कुरीतियां हैं, जिसे स्काउट के द्वारा दूर किया जा सकता है। दहेज प्रथा को पूर्णतः समाप्त किया जाना चाहिए एवं समाज में ऐसे तमाम कुरीतियां हैं जिसे सभी को मिलकर पूर्णतः खत्म करना चाहिए। प्रशिक्षण के दूसरे दिन स्काउट छात्रों को ध्वज शिष्टाचार विधि, टोली निर्माण तथा छात्रों को पर्यावरण को संतुलित करने का व्यापक रुप से कई तरीके बताए गए।
इस अवसर पर शिशिर कुमार यादव, मोहम्मद यासिर, प्रशिक्षक फूल कुमार प्रजापति, अरशद अली, अहद अली, मिर्जा शमीम बेग सहित तमाम छात्र लोग  मौजूद रहे।

Comments