जौनपुर : 15 हजार का इनामी बदमाश चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे

जौनपुर : 15 हजार का इनामी बदमाश चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे


एक वर्ष से फरार चल रहे लूट के वांछित आरोपी की कोतवाली पुलिस को थी सरगर्मी से तलाश

शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24x7
                     एक वर्ष पूर्व सबरहद गांव स्थित ढाबे पर हुई ट्रक लूट काण्ड के वांछित आरोपी को कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर घर से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। कोतवाली पुलिस न्यायालय के आदेश धारा 82 कुर्की की तामिला करने आरोपी के घर की गयी थी जहाँ 15 हजार का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। 

बताते चलें कि गत 17 जून 2017 की देर रात पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी योगेन्द्र प्रसाद साहू पुत्र विक्रम की एक ढाबे पर खड़ी ट्रक में सो रहे चालक व खलासी को आतंकित करते हुए ट्रक में रखे एक लाख 59 हजार रुपये लूट लिया था। केस दर्ज होने पर जांच के दौरान छिड़वा भादी गांव निवासी प्रदीप प्रजापति पुत्र मंहगू का नाम प्रकाश में आया था। काफी समय से फरार आरोपी पर न्यायालय द्वारा जारी धारा 82 के तहत कुर्की के कार्रवाई की नोटिस जारी किया था। शनिवार की तड़के मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक शिव प्रकाश वर्मा व मो. सैफ ने हमराहियों के साथ घर पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसपर आवश्यक कार्यवाही के बाद चालान न्यायालय भेज दिया।


#  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम


जय प्रकाश सिंह प्रभारी निरीक्षक शाहगंज कोतवाली 

शिव प्रकाश वर्मा उप निरीक्षक शाहगंज कोतवाली 

मो. सैफ उप निरीक्षक शाहगंज कोतवाली 

संजय कुमार उप निरीक्षक शाहगंज कोतवाली

जितेन्द्र पाण्डेय, सन्दीप सिंह, जितेन्द्र कुमार व धर्मेन्द्र दूबे आरक्षी शाहगंज कोतवाली

Comments