लखनऊ : प्रदेश के 10 विभूतियों को जनहित सेवा सम्मान से किया जाएगा सम्मानित

लखनऊ : प्रदेश के 10 विभूतियों को जनहित सेवा सम्मान से किया जाएगा सम्मानित

लखनऊ।
स्पेशल डेस्क 
तहलका 24x7
                       राष्ट्रीय मासिक पत्रिका "जनहित" व सामाजिक संस्था यूथ डेवलपमेंट ऑर्गनाइज़ेशन के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लखनऊ के सहकारिता भवन निकट विधानसभा में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। आगामी 23 सितंबर को संस्था द्वारा प्रदेश के 10 महान विभूतियों को जनहित सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव होंगे। कार्यक्रम की जानकारी जनहित कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान सपा नेता अबु जैस अंसारी व संस्था के अध्यक्ष वसी सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से दिया। वसी सिद्दीकी ने बताया सम्मानित किये जाने वालों के नाम बताए जो इस प्रकार है। 

श्री माता प्रसाद जी पूर्व राज्यपाल

श्री बी एन राय पूर्व डीजीपी

श्री प्रशान्त सिंह पूर्व डीजीपी

श्री डी सी पांडे पूर्व आईपीएस

श्री अनीस अंसारी आईएएस 

श्रीमती हिना देसाई समाजिक कार्यकर्ता

श्री बी डी नक़वी पूर्व न्यायाधीश

श्री अबरार अहमद इस्लाही

श्री डॉ तारिक़ शेख प्रख्यात समाजसेवी 

श्री पंकज वर्मा वरिष्‍ठ पत्रकार

प्रेस वार्ता के दौरान ओबैद्दुर रहमान पूर्व चैयरमैन, पप्पू महाप्रधान, गुलशन प्रधान, शेख सलाहुद्दीन, राजेश कुमार, सलीम डॉ, आफताब, एम गालिब मौजूद रहे।

Comments